Laal Singh Chaddha 2022 Hindi Movie MP3 Songs Download: आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें पिछली बार ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां’ में देखा गया था, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने पहली बार काम किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

आमिर खान की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | Laal Singh Chaddha की रिलीज डेट जैसे जैसे सामने आ रही है वैसे वैसे आमिर खान पर मुसीबतों का पहाड़ नजर आ रहा है| सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट किए जाने की अभियान की शुरुआत हुई ट पर रविवार को जमकर हुई जिसमें दिनभर #boycottlaalsinghchaddha ट्रेंड करता रहा| क्योंकि किसी भी कलाकार के लिए चिंताजनक बात है, क्योंकि कोई भी कलाकार अपनी मेहनत और लगन से किसी भी फिल्म को तैयार करता है| जब एक इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि क्या इस तरह के चैंपियन से आपको निराशा हासिल होती है तो इसके जवाब में उन्होंने राखी जी हां इससे किसी भी कलाकार को निराशा हासिल होगी साथ ही साथ उन्होंने लोगों से गुहार लगाई कि उनकी फिल्म का बहिष्कार ना किया जाए|
आमिर ने कहा- प्लीज मेरी फिल्म देखें
आमिर खान ने कहा जी हां इस तरह के चैंपियन को देखकर मुझे बहुत दुख होता है साथ ही साथ मुझे इस बात का भी दुख है कि जो लोग इस तरह की मांग कर रहे हैं उन्हें लगता है कि मैं भारत से प्यार नहीं करता हूं वे अपने मन में यह बात बैठ आ चुके हैं लेकिन यह सही नहीं है क्या दुर्भाग्यपूर्ण है| साथ ही साथ आमिर खान ने दर्शकों से अपील की थी कि वह उनकी फिल्म को जरूर देखें|
आमिर-करीना के बयानों पर विरोध
सोशल मीडिया पर आमिर खान के 7 साल पुराने बयान को लेकर उनकी फिल्म को निशाने पर लिया जा रहा है। इसके साथ ही करीना कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में भाई-भातिजाबाद पर बयान दिया था। करीना ने कहा था, “दर्शकों ने हमें बनाया। किसी और ने नहीं बनाया। वही लोग उंगली उठा रहे हैं। वही लोग नेपोस्टिक कॉज क्रिएट कर रहे हैं। आप जा रहे हो ना फिल्म देखने, तो मत जाओ। किसी ने आप पर दबाव नहीं बनाया।”
आमिर खान ने 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “जब मैं पत्नी किरण से घर में बात कर रहा था तो उसने कहा कि हमें देश छोड़ देना चाहिए। यह उसकी ओर से आया भयानक और बड़ा बयान था। उसे अपने बच्चों के लिए डर लगता है। वह इस बात से डरती है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? उसे रोज अखबार खोलने से डर लगता है।”
Star Cast: Aamir Khan, Kareena Kapoor, Abhinay Raj Singh, Sharik Khan, Naga Chaitanya Akkineni, Rofique Khan, Mona Singh, Manav Vij, Sunil Beniwal, Shanu Kumar, Kamran Singariya, Krishna Kant Singh Bundela, Azzy Bagria, Karim Hajee, Teetu Verma, Kareena Gaand, Pulkit Kumar, Nikhil Lulani, Amir Lund, James wc Meetei
Music: Pritam
Director: Advait Chandan
Producer: Kiran Rao, Aamir Khan

11 अगस्त को रिलीज हो रही ‘Laal Singh Chadha’
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 1994 में आई अमेरिकन सुपरहिट ड्रामा ‘फ़ॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हंक्स लीड रोल में थे।
Laal Singh Chaddha 2022 Hindi Movie MP3 Songs Download
Song Name | (128 Kbps) | (320 Kbps) |
01 – Kahani MP3 Song Download Amitabh Bhattacharya, Mohan Kannan | Download | Download |
02 – Main Ki Karaan? Sonu Nigam | Download | Download |
03 – Phir Na Aisi Raat Aayegi Pritam, Arijit Singh, Amitabh Bhattacharya | Download | Download |
04 – Tur Kalleyan Shadab Faridi, Altamash Faridi, Arijit Singh | Download | Download |
05 – Kahani (Sonu’s Version) Sonu Nigam | Download | Download |