Electric Car | पेट्रोल गाड़ी जाएंगे भूल!, इस Electric Car से 200 किलोमीटर चलना हुआ आसान| 2 घंटे में होगी फुल चार्ज | Electric मोटर के इस दौर में कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा Electric car लॉन्च कर रही है इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग की होती है| ऐसे में सरकारे जगह-जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बैठाने की प्लानिंग पर काम कर रही है| इलेक्ट्रिक Motor का सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को यह मिलता है कि सस्ती दरों में आप अधिक से अधिक दूरी तय कर सकेंगे|
पेट्रोल और डीजल के दाम जिस प्रकार से आसमान छू रहे हैं ऐसे में आम आदमी के लिए कार का सफर काफी महंगा पड़ने लगा है, ऐसे में लोगों का रुझान भी इलेक्ट्रिक कार और बाइकों की तरफ झुकता जा रहा है| ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब आपको अपने आसपास सिर्फ इलेक्ट्रिक बाहर ही दिखाई देने वाली है|

अहमदाबाद की एक कंपनी इलेक्ट्रिक का तैयार करने जा रही है इसकी कीमत सामान्य कारों से काफी कम होगी जनसन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए स्टार्ट को अधिग्रहण करने जा रही है कंपनी के मुताबिक भारतीय बाजारों में 6 लाख में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध होगी|
अमेरिकी कंपनी, अहमदाबाद की कंपनी जो इलेक्ट्रिक कार बनाने में मदद करेगी वही यह कार आने वाले दिनों में भारतीय बाजारों के हिसाब से सबसे सस्ती कार होगी वहीं मौजूदा समय की बात करें तो इस समय भारतीय बाजारों में टाटा टैगोर की कीमत सबसे कम है टाटा टाइगर की कीमत एक शोरूम करीब करीब आपको 12.4 रुपए पड़ जाएगी |
देश को चाहिए सबसे सस्ती Electric Car
अहमदाबाद में स्थित कंपनी जनसन के प्रबंधक निर्देशक अनमोल ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को एक बड़े बदलाव की जरूरत है इस बाजार में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 500000 से 600000 के बीच होनी चाहिए इस बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक कार की कीमत मार्केट में लगभग 5 से 600000 होगी| जिससे की आम लोगों को राहत मिलेगी
12000 Electric Car के निर्माण की प्रारंभिक क्षमता:
इस प्लांट की शुरुआती क्षमता 12000 कार बनाने की होगी जनसन के प्रबंधक निर्देशक जग्गी ने मनीकंट्रोल की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की है| साथ ही साथ जग्गी ने बताया कि वह 250 से 400 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं, साथ ही कंपनी को इस सफर के लिए कम से कम 150 ऑटोमोबाइल इंजीनियर और डिजाइनर्स की जरूरत पड़ने वाली है|
Capgemini Jobs Gurugram 2022|Network Engineer|BE/Tech/MCA|2021/2022
भारतीय बाजारों में जिस प्रकार से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में इस कंपनी का यह कदम सिर्फ नए ग्राहकों के लिए बल्कि कंपनी के लिए भी काफी फायदेमंद होने वाला है| अगर वाकई में इतनी सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिक कार हम लोगों तक पहुंचती है तो इससे बड़ी बात आम जनता के लिए नहीं हो सकती है| ऐसे में आपके साथ साथ हमें भी इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार का इंतजार रहेगा |
Cognizant Recruitment 2022 |ASoftware Engineer Associate|BE/Tech|2021/2022